मांगों को लेकर SC, ST, OBC एकता मंच ने किया धरना-प्रदर्शन - 27 percent reservation in government jobs
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4534356-407-4534356-1569292882059.jpg)
भिंड। सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए जिले में महारानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा लगवाने समेत अन्य 20 मांगों को लेकर अनुसू़चित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ओबीसी एकता मंच ने कलेक्ट्रेट के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. ओबीसी एकता मंच के नेता रणजीत सिंह जाटव ने कहा कि सरकार ने आरक्षण की घोषणा 4 महीने पहले की, बावजूद इसके हम आरक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.