मुरैनाः 26 जनवरी के लिए की गई परेड की फाइनल रिहर्सल - January 26
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। शहर में आज एसएएफ ग्राउंड पर 26 जनवरी को होने वाली परेड की फाइनल रिहर्सल की गई. फाइनल रिहर्सल कलेक्टर बी कार्तिकेयन और एसपी सुनील पांडे की निगरानी में की गई. परेड की फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी एसके पांडे ने पुलिस लाइन के आरक्षक नरेंद्र यादव को बनाया. मुख्य अतिथि बने आरक्षण यादव ने सबसे पहले ध्वजारोहण किया. इस बार कोरोना महामारी के चलते गणतंत्र दिवस के आयोजन पर केवल परेड का आयोजन ही किया जाएगा. गणतंत्र दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस बार कोरोना के चलते आयोजित नहीं किए जाएंगे.