ETV Bharat / state

रीवा महाकुंभ जाम व तकलीफों पर आस्था भारी, 53 करोड़ से ज्यादा पहुंचे, सिलसिला जारी - REWA PRAYAGRAJ HIGHWAY TRAFFIC

महाकुंभ में अबतक 53 करोड़ लोगों से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं, इसके बावजूद प्रयागराज जाने का सिलसिला जारी है. रीवा बायपास पर कछुए की चाल चल रहे वाहन.

REWA PRAYAGRAJ HIGHWAY TRAFFIC
रीवा चोरहटा बायपास से रतहारा बायपास तक जाम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 7:16 AM IST

Updated : Feb 18, 2025, 7:54 AM IST

रीवा : प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की आस्था सैलाब कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. 53 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने के बाद भी महाकुंभ में जाने का सिलसिला जारी है. नेशनल हाईवे 30 की स्थिति देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो पूरा देश ही महाकुंभ जाने के लिए उमड़ पड़ा है. जबलपुर, कटनी, रीवा से होते हुए प्रयागराज जाने वाले रूट पर कई जगह ट्रैफिक फिर थमता नजर आ रहा है. वीकेंड के बाद से ही रीवा बायपास पर फिर जाम की स्थिति बनी है.

NH30 Traffic update hindi
चोरहटा बायपास पर रेंग रहे वाहन (Etv Bharat)

देश विदेश से श्रद्धालु कड़ा परिश्रम करके बड़ी संख्या में अपने-अपने साधनों से गंगा स्नान के लिए महाकुंभ प्रयागराज पहुंच रहें है. रास्ता कठिन और चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. 144 सालों बाद आए इस महापर्व को कोई नहीं छोड़ना चाहता. यही वजह है कि देश के सभी राज्यों से लोग महाकुंभ की समाप्ति होने से पहले स्नान करने पहुंच रहे हैं.

Rewa traffic jam news
रीवा शहर में वाहनों को जाने से रोक रही पुलिस (Etv Bharat)

इन राज्यों से रीवा होकर प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु

दरअसल, मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और गुजरात की ओर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन रीवा पहुंच रहे है. क्योंकि रीवा ही नेशनल हाईवे पर ऐसा जिला है, जो सीधे उत्तर प्रदेश बॉर्डर से जोड़ता है. इन राज्यों से प्रतिदिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु अपने वाहनों में सवार होकर जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना होते हुए रीवा चोरहटा बायपास पहुंचते हैं. इसके बाद रतहरा बायपास से होकर वे रायपुर कर्चुलियान से मनगवां, गढ़, कटरा, सोहागी पहाड़ होते हुए चाकघाट स्थित एमपी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचते है. रीवा से लेकर चाकघाट की दूरी तकरीबन 90 किलोमीटर है और यहां से प्रयागराज की दूरी तकरीबन 35 किलोमीटर है.

देखें रीवा प्रयागराज रूट का ताजा हाल (Etv Bharat)

एक बार फिर जाम हुआ रीवा चोरहटा बायपास

NH 30 रीवा प्रयागराज हाइवे से होकर जाने वाले यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम हीं नही ले रही हैं. तकरीबन एक महीने पहले प्रयागराज में महाकुंभ के महापर्व का अयोजन शूरु हुआ था. तब से लेकर अब तक कई बार चाकघाट बॉर्डर पर जाम लग चुका और स्थिति बद से बत्तर भी हो तुकी है. पिछले 15 दिनों में यहां लाखों वाहनों के पहिए सड़क पर थम चुके हैं और जाम का महा रिकॉर्ड भी बन चुका है. सरकार के निर्देश पर पुलिस व प्रशासनिक सूझबूझ के चलते स्थिति में काफी सुधार है, हालांकि, कुंभ खत्म होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, रीवा में स्थिति फिर विकट होने की कगार पर है. शनिवार-रविवार के बाद से चोराहट में फिर जाम की स्थिति बन गई है और हजारों वाहन सड़कों पर रेंग रहे हैं

रीवा चोरहटा बायपास से रतहारा बायपास तक जाम

चाकघाट बॉर्डर में अब वैसी जाम की स्थिति नहीं हुई जैसी प्रयागराज महाकुंभ में हादसे के बाद निर्मित हुई थी. हालांकि, बॉर्डर में बीते सोमवार तक रुक रुककर 15 से 20 मिनट के लिए जाम की स्थिति निर्मित हुई और धीमी गति से वाहन बॉर्डर पार करते हुए प्रयागराज की ओर निकल गए. लेकिन रीवा की अगर बात की जाए तो सोमवार की सुबह से ही यहां के चोरहटा बायपास से लेकर रतहरा बायपास तक तकरीबन 15 किलोमिटर तक जाम की स्थिति निर्मित रही. यहां पर प्रयागराज जानें वाले श्रद्धालुओं से भरे छोटे-बड़े वाहन बस, कार, के अलावा कमर्शियल और मालवाहक वाहन भी कछुए की चाल चलते नजर आए.

Jabalpur rewa prayagraj route
140 किमी का सफर तय करने में लग रहे 5 से 6 घंटे (Etv Bharat)

गूगल मैप ने दिखाया शहर का रास्ता, यात्री हुए परेशान

यहां से गुजराने वाले कई बाहरी यात्री गूगल मैप के चक्कर में घनचक्कर बन गए और 2 से 4 किलोमिटर की यात्रा करके वापस बार-बार उसी स्थान पर लौट रहे थे. दक्षिणी राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश से आने वाले यात्रियों को भी भाषा की समस्या के चलते काफी परेशान होना पड़ा. कई यात्री लंबे जाम में फंसने के बाद वापस लौटकर फिर से पीछे कतार में लग गए.

CHORHATA BAYPAAS HAIWAY JAAM
रीवा में फिर लग रहा जाम (Etv Bharat)

हाईवे के साथ शहर की सड़कों का बुरा हाल

इसी तरह का हाल कई दिनों से रीवा शहर के अन्दर की सड़कों का है. प्रयागराज जाने वाले कई श्रद्धालु जाम से बचने के लिए चोरहटा बायपास छोड़कर शहर के मुख्य मार्ग से होकर शॉर्टकट अपना रहे हैं. लेकिन इसके कारण शहर के हालात बद से बत्तर होते जा रहे है. बढ़ते यातायात के दबाव के चलते एक मिनट के लिए भी शहर की सड़कें खाली नहीं दिखाई दे रहीं हैं.

यात्रियों ने कहा हर हाल में जाएंगे महाकुंभ

ईटीवी भारत की टीम ने बायपास में घंटो घूमकर बायपास के हालातों को अपने कैमरे में कैद किया. टीम ने जाम से जूझ रहे प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा. महाराष्ट्र के नवी मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु गौरव सिंह सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत से कहा, '' हम प्रयागराज से तकरीबन 200 किलोमीटर की दूरी पर थे जबकि गूगल मैप ने दिखाया था की रीवा शहर से होकर प्रयागराज जाने का रास्ता है जबकि बायपास में लंबा जाम होने के चलते पुलिस की टीम ने हमे वापस यूटर्न करवा दिया. अब हमें दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. लेकिन महाकुंभ के महापर्व के लिए निकले हैं इसलिए जब भी पहुंचेंगे लेकिन महाकुंभ स्नान करने जरूर जाएंगे.''

ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव: एसपी

महाकुंभ के चलते रीवा में बढ़ते यातायात के दबाव को लेकर एसपी विवेक सिंह ने कहा, '' देश के कई राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक आदि के श्रद्धालु NH 30 से होकर रीवा पहुंच रहे हैं. इसी के चलते वाहनों का भारी दबाव देखने मिल रहा है. पुलिस व प्रशासन का पूरा प्रयास है कि कहीं भी जाम की स्थिती निर्मित न हो और यात्रियों को परेशानी न हो.''

महाशिवरात्रि तक लग सकता है महाजाम

26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक ये महापर्व चलेगा. जैसे-जैसे महाकुंभ की समाप्ति की तारीख आ रही है, वैसे-वैसे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. महाशिवरात्रि पर्व तक यहां कई गुना ज्यादा भीड़ होने की भी संभावना है. हालांकि, रीवा पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह से व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए मुस्तैद हैं. रीवा संभाग में प्रशासन की ओर से 13 होल्डिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. इन होल्डिंग पॉइंट में हजारों वाहनों की पार्किंग की व्यव्स्था बनाई गई है. अगर वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है तो प्रशासन कुछ वाहनों को होल्डिंग प्वाइंट में पहले की तरह रोक लेगा

यह भी पढ़ें -

मध्य प्रदेश में महाकुंभ हाइवे जाम! रीवा, सतना, कटनी से प्रयागराज रुट पर डिप्टी सीएम तैनात

रीवा : प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की आस्था सैलाब कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. 53 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने के बाद भी महाकुंभ में जाने का सिलसिला जारी है. नेशनल हाईवे 30 की स्थिति देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो पूरा देश ही महाकुंभ जाने के लिए उमड़ पड़ा है. जबलपुर, कटनी, रीवा से होते हुए प्रयागराज जाने वाले रूट पर कई जगह ट्रैफिक फिर थमता नजर आ रहा है. वीकेंड के बाद से ही रीवा बायपास पर फिर जाम की स्थिति बनी है.

NH30 Traffic update hindi
चोरहटा बायपास पर रेंग रहे वाहन (Etv Bharat)

देश विदेश से श्रद्धालु कड़ा परिश्रम करके बड़ी संख्या में अपने-अपने साधनों से गंगा स्नान के लिए महाकुंभ प्रयागराज पहुंच रहें है. रास्ता कठिन और चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है. 144 सालों बाद आए इस महापर्व को कोई नहीं छोड़ना चाहता. यही वजह है कि देश के सभी राज्यों से लोग महाकुंभ की समाप्ति होने से पहले स्नान करने पहुंच रहे हैं.

Rewa traffic jam news
रीवा शहर में वाहनों को जाने से रोक रही पुलिस (Etv Bharat)

इन राज्यों से रीवा होकर प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु

दरअसल, मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, और गुजरात की ओर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन रीवा पहुंच रहे है. क्योंकि रीवा ही नेशनल हाईवे पर ऐसा जिला है, जो सीधे उत्तर प्रदेश बॉर्डर से जोड़ता है. इन राज्यों से प्रतिदिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु अपने वाहनों में सवार होकर जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना होते हुए रीवा चोरहटा बायपास पहुंचते हैं. इसके बाद रतहरा बायपास से होकर वे रायपुर कर्चुलियान से मनगवां, गढ़, कटरा, सोहागी पहाड़ होते हुए चाकघाट स्थित एमपी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचते है. रीवा से लेकर चाकघाट की दूरी तकरीबन 90 किलोमीटर है और यहां से प्रयागराज की दूरी तकरीबन 35 किलोमीटर है.

देखें रीवा प्रयागराज रूट का ताजा हाल (Etv Bharat)

एक बार फिर जाम हुआ रीवा चोरहटा बायपास

NH 30 रीवा प्रयागराज हाइवे से होकर जाने वाले यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम हीं नही ले रही हैं. तकरीबन एक महीने पहले प्रयागराज में महाकुंभ के महापर्व का अयोजन शूरु हुआ था. तब से लेकर अब तक कई बार चाकघाट बॉर्डर पर जाम लग चुका और स्थिति बद से बत्तर भी हो तुकी है. पिछले 15 दिनों में यहां लाखों वाहनों के पहिए सड़क पर थम चुके हैं और जाम का महा रिकॉर्ड भी बन चुका है. सरकार के निर्देश पर पुलिस व प्रशासनिक सूझबूझ के चलते स्थिति में काफी सुधार है, हालांकि, कुंभ खत्म होने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, रीवा में स्थिति फिर विकट होने की कगार पर है. शनिवार-रविवार के बाद से चोराहट में फिर जाम की स्थिति बन गई है और हजारों वाहन सड़कों पर रेंग रहे हैं

रीवा चोरहटा बायपास से रतहारा बायपास तक जाम

चाकघाट बॉर्डर में अब वैसी जाम की स्थिति नहीं हुई जैसी प्रयागराज महाकुंभ में हादसे के बाद निर्मित हुई थी. हालांकि, बॉर्डर में बीते सोमवार तक रुक रुककर 15 से 20 मिनट के लिए जाम की स्थिति निर्मित हुई और धीमी गति से वाहन बॉर्डर पार करते हुए प्रयागराज की ओर निकल गए. लेकिन रीवा की अगर बात की जाए तो सोमवार की सुबह से ही यहां के चोरहटा बायपास से लेकर रतहरा बायपास तक तकरीबन 15 किलोमिटर तक जाम की स्थिति निर्मित रही. यहां पर प्रयागराज जानें वाले श्रद्धालुओं से भरे छोटे-बड़े वाहन बस, कार, के अलावा कमर्शियल और मालवाहक वाहन भी कछुए की चाल चलते नजर आए.

Jabalpur rewa prayagraj route
140 किमी का सफर तय करने में लग रहे 5 से 6 घंटे (Etv Bharat)

गूगल मैप ने दिखाया शहर का रास्ता, यात्री हुए परेशान

यहां से गुजराने वाले कई बाहरी यात्री गूगल मैप के चक्कर में घनचक्कर बन गए और 2 से 4 किलोमिटर की यात्रा करके वापस बार-बार उसी स्थान पर लौट रहे थे. दक्षिणी राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश से आने वाले यात्रियों को भी भाषा की समस्या के चलते काफी परेशान होना पड़ा. कई यात्री लंबे जाम में फंसने के बाद वापस लौटकर फिर से पीछे कतार में लग गए.

CHORHATA BAYPAAS HAIWAY JAAM
रीवा में फिर लग रहा जाम (Etv Bharat)

हाईवे के साथ शहर की सड़कों का बुरा हाल

इसी तरह का हाल कई दिनों से रीवा शहर के अन्दर की सड़कों का है. प्रयागराज जाने वाले कई श्रद्धालु जाम से बचने के लिए चोरहटा बायपास छोड़कर शहर के मुख्य मार्ग से होकर शॉर्टकट अपना रहे हैं. लेकिन इसके कारण शहर के हालात बद से बत्तर होते जा रहे है. बढ़ते यातायात के दबाव के चलते एक मिनट के लिए भी शहर की सड़कें खाली नहीं दिखाई दे रहीं हैं.

यात्रियों ने कहा हर हाल में जाएंगे महाकुंभ

ईटीवी भारत की टीम ने बायपास में घंटो घूमकर बायपास के हालातों को अपने कैमरे में कैद किया. टीम ने जाम से जूझ रहे प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा. महाराष्ट्र के नवी मुंबई से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु गौरव सिंह सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत से कहा, '' हम प्रयागराज से तकरीबन 200 किलोमीटर की दूरी पर थे जबकि गूगल मैप ने दिखाया था की रीवा शहर से होकर प्रयागराज जाने का रास्ता है जबकि बायपास में लंबा जाम होने के चलते पुलिस की टीम ने हमे वापस यूटर्न करवा दिया. अब हमें दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. लेकिन महाकुंभ के महापर्व के लिए निकले हैं इसलिए जब भी पहुंचेंगे लेकिन महाकुंभ स्नान करने जरूर जाएंगे.''

ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव: एसपी

महाकुंभ के चलते रीवा में बढ़ते यातायात के दबाव को लेकर एसपी विवेक सिंह ने कहा, '' देश के कई राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक आदि के श्रद्धालु NH 30 से होकर रीवा पहुंच रहे हैं. इसी के चलते वाहनों का भारी दबाव देखने मिल रहा है. पुलिस व प्रशासन का पूरा प्रयास है कि कहीं भी जाम की स्थिती निर्मित न हो और यात्रियों को परेशानी न हो.''

महाशिवरात्रि तक लग सकता है महाजाम

26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक ये महापर्व चलेगा. जैसे-जैसे महाकुंभ की समाप्ति की तारीख आ रही है, वैसे-वैसे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. महाशिवरात्रि पर्व तक यहां कई गुना ज्यादा भीड़ होने की भी संभावना है. हालांकि, रीवा पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह से व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए मुस्तैद हैं. रीवा संभाग में प्रशासन की ओर से 13 होल्डिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. इन होल्डिंग पॉइंट में हजारों वाहनों की पार्किंग की व्यव्स्था बनाई गई है. अगर वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है तो प्रशासन कुछ वाहनों को होल्डिंग प्वाइंट में पहले की तरह रोक लेगा

यह भी पढ़ें -

मध्य प्रदेश में महाकुंभ हाइवे जाम! रीवा, सतना, कटनी से प्रयागराज रुट पर डिप्टी सीएम तैनात

Last Updated : Feb 18, 2025, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.