जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवार के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, देखें वीडियो - सतना समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना (Satna)। दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर जमकर लट्ठ चले. दरअसल, प्रजापति परिवार के दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर छोटे-मोटे विवाद (dispute) पहले भी हो चुके हैं, लेकिन बीते दिन विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई की पत्नी-पुत्र के साथ जमकर मारपीट (Beating) कर दी. मामला तब और गंभीर हो गया जब बस्ती के बीच दौड़ा दौड़ा कर छोटे भाई की पत्नी और पुत्र को कुल्हाड़ी के बेट और लाठी डंडो से पीटा. इस मारपीट में छोटे भाई उसकी पत्नी और बेटे को गंभीर चोटे आई हैं, जिनका सतना में इलाज चल रहा है. घटना का अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस पूरे मामले में उचेहरा पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है. पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.