कोरोना संक्रमण के चलते नहीं निकाली गई चुनर यात्रा, आयोजकों ने ही चढ़ाई तुलजा भवानी को चुनर - Tulja Bhavani
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर-मालवा। हर साल कृषि उपज मंडी से निकाली जाने वाली चुनर यात्रा को इस साल कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जय भवानी ग्रुप के सदस्यों ने ही कालका माता और तुलजा भवानी की पूजा-अर्चना के बाद चुनर चढ़ाई गई. वहीं जहां हर साल समिति गुफा बड़ा परिसर में कन्या भोज का आयोजन होता था, इस साल हलवा महाप्रसादी के रूप में बांटा गया.