Dog Viral Video: डॉक्टर का पागलपन, जिंदा कुत्ते को चाकू से काटा - मध्य प्रदेश हिन्दी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जिले की डबरा तहसील से एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक झोलाझाप डॉक्टर कुत्ते को जिंदा काटता नजर आ रहा है. दर्द से वह कुत्ता जोर-जोर से चीख रहा है. लेकिन इसके बाद भी वह नहीं रुकता है, और कुत्ते का पैर चाकू से काटता रहता है (Dog Viral Video). बताया जा रहा है कि यह झोलाछाप डॉक्टर सिमरिया के टिकरी गांव में प्राइवेट क्लीनिक चलाता है. कुछ दिन पहले इसके बेटे को आवारा कुत्ते ने काट लिया था. इस पर डॉक्टर को काफी गुस्सा आया. वह दिन-रात इस कुत्ते को तलाश रहा था. घटना के अगले दिन उसे यह आवारा कुत्ता गांव के सरकारी स्कूल के पीछे मिल गया. इसके बाद उसने उसे पकड़ा और गर्दन पर पैर रखकर जिंदा काट दिया (Doctor Cut Alive Dog With Knife Gwalior).