जयपुर एक्सप्रेस में मिला राजस्थान के युवक का शव, टॉयलेट के पास दस घण्टे पड़ी रही लाश - एमपी में अपराध
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल(Betul)। 19 जुलाई को आमला जीआरपी पुलिस को जयपुर -मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान निवासी युवक की लाश ट्रेन से बरामद की थी.मृतक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है. जो राजस्थान के सीकर का रहना वाला था. मृतक की पहचान उसके मोबाइल और आधार कार्ड से हुई है.जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल के मुताबिक जयपुर से मैसूर जा रही जयपुर एक्सप्रेस क्रमांक 12976 के एस 1 कोच के टॉयलेट के पास शव पड़ी होने की सूचना पुलिस को रेलवे कंट्रोल से मिली थी.जिसके बाद ट्रेन को आमला रेलवे स्टेशन रुकवाकर शव को बरामद किया गया. पीएम के लिए शव को सिविल अस्पताल भेजा गया.मृतक के मोबाइल से मिली डिटेल के आधार पर परिजनों को खबर की गई है. पुलिस के मुताबिक युवक का शव करीब 10 घंटे तक बाथरुम के पास पड़ा रहा.यात्रियों के मुताबिक उन्हें लगा की बाथरुम के पास कोई यात्री सोया हुआ है.इसलिए उन्होंने ने भी ध्यान नहीं दिया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.