देशज-2019: लोक कलाकार ने बिखेरी अपनी संस्कृति की छटा - रास
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। इटारसी के गांधी स्टेडियम में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा देशज- 2019 का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार अपनी संस्कृति की छटा बिखरे रहे हैं. देशज 2019 के तीसरे दिन केरल के कुत्तियोट्टम की प्रस्तुति श्री कुरुम्बा कूथियोता कलारी चेट्टीकुलनगरा के कलाकारों ने दी. बृजकला केन्द्र मथुरा उत्तरप्रदेश के कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति मंच पर दी. तीसरी प्रस्तुति मालवा की महक लेकर आयी जब मालवा लोक कला केन्द्र उज्जैन के कलाकारों ने कान्ह गुवाल्या एवं मटकी नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं ओडिशा का रनपा नृत्य आकर्षण का केंद्र बना. गोवा का लैंप नृत्य प्रसिद्ध नृत्यों में से एक है, ये गोयन किसानों के समुदाय द्वारा किया जाता है. मार्च के महीने में शिग्मो उत्सव के दौरान पीतल के लैंप को नर्तक या नर्तकी अपने सिर पर संतुलित करके नृत्य करते हैं. साथ ही अंतिम प्रस्तुति गुजरात का गरबा नृत्य रहा.
Last Updated : Nov 5, 2019, 8:03 AM IST