भोपाल: महिलाओं के लिए सजा मीना बाजार, ग्राहक और दुकानदार थीं महिलाएं - मीना बाजार भोपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा गौहर महल में मीना बाजार का आयोजन किया गया, जिसकी विशेषता ये रही कि इस बाजार में दुकानदार भी महिलाएं थीं और ग्राहक भी. इस मेले में मीनाकारी ज्वैलरी महिलाओं को खूब पसंद आई. वहीं डिजाइनदार मास्क, हैंडीक्राफ्ट हैंडलूम और स्वादिष्ट डिशेज भी इस मेले में दिखाई दिए. पुराने समय में राजधानी में महिलाओं के बाजार का प्रचलन था, जिसकी झलक गोहर महल के मीना बाजार में देखी गई.