शादियों पर कोरोना का ग्रहण, कम लोगों के बीच हो रही शादियां - ना बैंड बाजा, ना बारात
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच शादियों पर कोरोना का ग्रहण साफ देखा जा रहा है. शादियों में ना बैंड बाजा, ना बारात दिखाई दे रही है. बेहद कम लोगों की मौजूदगी में शादियां हो रही है. सीधी के प्रसिद्ध गायत्री मंदिर में ऐसा नजारा देखने को मिला, जो आज से पहले कभी देखा नहीं गया था. यहां शादी में सिर्फ 2-4 लोग ही दिखाई दिए, इस मंदिर में एक साथ 2 शादी हुई जिसमें कुल 10-12 लोग इकट्ठे हुए और शादी पूरी हुई. हालांकि कोरोना के बावजूद लोग शादियां कर रहे हैं, लेकिन इस बार भी शादियों में करोना अपना ग्रहण फिर से लगा रहा है. ऐसे में लोगों ने दो-चार लोगों में ही शादी करने का फैसला कर लिया है, इसके लिए मंदिरों में शादी अब धूमधाम तरीके से ना होकर साधारण तरीके से की जा रही है.