'संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू ही अंतिम विकल्प नहीं'
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बाजार में उन लोगों के लिए अभियान चलाया. जो गरीब तबके के लोग हैं. इस दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कोरोना कर्फ्यू ही अंतिम विकल्प नहीं है. अगर कोरोना कर्फ्यू लगाना भी है, तो जो गरीब तबका रोजाना की मेहनत मजदूरी से जुड़ा हुआ है. उसे कोरोना कर्फ्यू का भत्ता दिया जाए, ताकि उसके घर में समय से चूल्हा जल सके. नहीं तो लोग बीमारी से कम भुखमरी से ज्यादा मरेंगे.