शंखद्वार को गंगाजल से शुद्ध करेगी कांग्रेस, यहीं पकड़ा गया था विकास दुबे - पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
महाकालेश्वर मंदिर के शंखद्वार पर विकास दुबे के पकड़े जाने के बाद कांग्रेस शनिवार को शंखद्वार का गंगाजल से शुद्धिकरण करेगी. इसकी जानकारी पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर दी. उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप भी लगाया की महाकाल की पवित्र धरती पर सुनियोजित समर्पण करवा गया है. उन्होंने कहा की जहां करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है, वहां अपराधी का समर्पण करवाना पाप है, इससे धर्म को आघात लगा है, इसलिए कांग्रेस शनिवार को शंखद्वार को गंगाजल से शुद्ध करेगी, जिससे अपराध की छाया हमारे धर्म के आड़े न आए.