कांग्रेस का प्रदेशव्यापी बंद, जिले में दिखा बंद का असर - half day bandh mp
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बंद बुलाया गया था. इसका असर धार शहर में भी देखने को मिला. शहर में कांग्रेसी सुबह से ही अपने वाहनों पर निकलकर शहर बंद कराते नजर आए. कई स्थानों पर दुकानदार मानें और कई स्थानों पर हल्की नोकझोंक भी हुई. कांग्रेसियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करते हुए दुकानदारों से अपील की गई कि आज दोपहर 2 बजे तक बंद का समर्थन करें. कांग्रेसियों द्वारा सुबह 8 बजे से ही शहर में बंद का आह्वान शुरू कर दिया गया था.