कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने किया अंतिम संस्कार करने वालों को सम्मानित - भोपाल में श्मशान घाट
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने सोमवार को भदभदा विश्राम घाट, सुभाष नगर विश्राम घाट और जदा कब्रिस्तान के कर्मचारियों को सम्मान निधि से सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कर्मचारियों और व्यवस्थापकों को साल श्रीफल और सम्मान निधि का चेक भेंट किया. कांग्रेस विधायक शर्मा ने कहा कि जो लोग 24 घंटे अंतिम संस्कार कर रहे हैं उन पर शासन ध्यान नहीं दे रहा है जबकि यही लोग अस्पतालों से शव वाहन में शवों को श्मशान तक लेकर आ रहे हैं और उनका अंतिम संस्कार भी करवा रहे हैं.