कलेक्टर पहुंचे इटारसी, जुलूस-धरना प्रदर्शन पर रोक - procession-protest ban
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। अयोध्या फैसले के बाद पूरे देश में जहां 144 धारा लगी हुई है. वहीं होशंगाबाद जिले में भी इसका पालन किया जा रहा है. जिसको लेकर कलेक्टर इटारसी थाने पहुंचे. वहीं किसी भी तहर का जुलूस-धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दिया गया है.