Video: ठेला हटाने को लेकर सीएमओ और सब्जी विक्रेता की बेटी नोकझोंक, 500 रुपए लेने का लगाया आरोप - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13218279-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
शिवपुरी। कोलारस नगर परिषद सीएमओ और एक सब्जी विक्रेता की बेटी के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला कोलारस नगर परिषद के जगतपुर रेस्ट हाउस के सामने का है. जहां कोलारस निवासी प्रेम नारायण योगी और उसकी बेटी सब्जी का ठेला लगाया था. बुधवार को कोलारस नगर परिषद के सीएमओ महेश चंद्र जाटव वहां पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं से सब्जी का ठेला हटाने को कहने लगे. वीडियो में सब्जी विक्रेता की बेटी कह रही है कि ये लोग हर हफ्ते आकर 500 रुपए ले जाते हैं. इसके बाद सीएमओ उसे ठेला जब्त करने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच कर इस मामले में कार्रवाई करेगी.