खंडवा में छठ की धूम, उत्तर भारत के 40 परिवारों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य - शुक्रवार शाम को खंडवा के गणगौर घाट
🎬 Watch Now: Feature Video
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजन का आयोजन शुक्रवार को खंडवा के गणगौर घाट पर धूम-धाम से किया गया. छठ महापर्व को लेकर खंडवा में बसने वाले उत्तर भारतीय परिवार के लोगों में पिछले 4 दिनों से इस महापर्व को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा था. वहीं महापर्व के तीसरे दिन शुक्रवार शाम को खंडवा के गणगौर घाट पर पिछले 24 घंटे से व्रत करने वाली व्रतियों ने अपनी-अपनी पूजन सामग्री के साथ घाट पर पहुंचकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया.