पेड़ पर दिखा जंगल बुक का बघीरा, क्या आपने देखा विलुप्त प्रजाति का ये ब्लैक पैंथर - जंगल बुक का बघीरा
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व (Pench National Park) में एक बार फिर विलुप्त प्रजाति का काला तेंदुआ दिखाई दिया है. इसी बीच बफर जोन में घूम रहे लोगों की नजर जब उस पर पड़ी, तो उन्होंने ब्लैक पैंथर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. दरअसल, ब्लैक पैंथर लोगों को पेड़ पर चढ़ा दिखाई दिया. पिछले कुछ दिनों से यहां ब्लैक पैंथर दिखाई दे रहा है. वहीं पिछले महीने जून में बफर क्षेत्र के खवासा रेंज में भी काले तेंदुआ नजर आया था, जिसका लोगों ने वीडियो बनाया था. यहां ब्लैक पैंथर को पर्यटकों ने और साथ ही 'मोगली लैंड' पार्क के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी देखा. 5 महीने के इस पैंथर को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया.
Last Updated : Jul 20, 2021, 2:13 AM IST