Video: यूरिया की कालाबाजरी: दोगुना भाव में बिक रही खाद की बोरी, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महिदपुर में खाद की कालाबाजारी करते हुए एक दुकानदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Video of Black Marketing of Fertilizers in MP Goes Viral) जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. गुरुवार शाम तक पूरे मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जाएगी. यह मामला उज्जैन से करीब 60 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील का है. जहां शुभम स्टील नाम की दुकान पर एक व्यक्ति अपना मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए जाता है और एक थैली यूरिया की मांगता है. जिसके बाद किसान यूरिया के भाव पूछता है, तो दुकानदार उसे 400 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से यूरिया के भाव बताता है. जबकि यूरिया की एक बोरी के भाव 267 रुपए तय है. वहीं यूरिया की किल्लत के कारण प्रशासन ने बिना आधार कार्ड के यूरिया देने पर रोक लगा रखी है, लेकिन दुकानदार सारे नियमों को ताक में रखकर बिना आधार कार्ड के ही यूरिया की एक बोरी किसान को दे देता है.