पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तालिबानी मानसिकता के समर्थक- वीडी शर्मा - खंडवा अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को खंडवा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में भी तालीबानी मानसिकता वाले लोग हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ऐसी तालीबानी मानसिकता वालों के समर्थक रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खंडवा से सिमी और देशद्रोही जैसी ताकतें पैदा हुई. ये अड्डा रहा है ऐसे लोगों का. यहां तालीबानी मानसिकता के लोग विद्यमान थे और आज भी रह रहे हैं. खंडवा के एक-एक व्यक्ति को इस बात को याद रखना पड़ेगा. चाहे चुनाव हो या संगठन का काम सब लोगों को मिलकर खंडवा के अंदर तालीबानी मानसिकता वाले लाेगों को ताकत से जवाब देने की जरूरत है.