कलेक्टर के बंगले पर धरने पर बैठे छतरपुर के BJP विधायक, बोले- दलित हूं इसलिए नहीं सुनते कलेक्टर साहब - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर के बीजेपी विधायक ने अपने ही प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया. दरअसल बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के बंगले पर धरने पर बैठ गए. राजेश प्रजापति ने कलेक्टर पर आरोप लगाए हैं कि वह दलित विधायक हैं इसलिए छतरपुर कलेक्टर ना तो उनसे मिलते हैं और ना ही उनकी कोई बात सुनते हैं.बताया जा रहा है कि चंदला विधानसभा से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर छतरपुर कलेक्टर से मिलने के लिए आए थे, लेकिन बंगले पर होते हुए भी कलेक्टर ने ना तो उन्हें समय दिया और ना ही उनसे मुलाकात की.