किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री को भूली बीजेपी - विधायक अनिल जैन
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। पूरे देश में एक साथ 18000 किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि देने के साथ सम्मानित किया गया है. निवाड़ी जनपद सभागार में आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद निवाड़ी के विधायक अनिल जैन ने बताया कि आज जिले के लगभग 47000 किसान इस सम्मान निधि से लाभान्वित हुए हैं. विधायक का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त रूप से किसानों को उनके सम्मान के रूप में किसान सम्मान निधि देने का काम किया है. लेकिन कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें ही नहीं लगाई गई. जब इस बारे में विधायक अनिल जैन से पूछा गया तो उन्होंने इसे एक बड़ी चूक माना है.