पानसेमल में आयोजित हुआ भगोरिया हॉट, ढोल मांदल पर थिरके लोग - bhagoriya haat organized
🎬 Watch Now: Feature Video
बड़वानी। पानसेमल मे पांच स्थानों पर भगोरिया हाट का आयोजन किया गया. इस दौरान आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए और ढोल-मांदल पर जमकर थिरके. भगोरिया हाट में विधायक चंद्रभागा किराड़े भी थिरकते हुए नजर आए.