नकली रेमडेसिविर मामला: मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को फांसी देने की मांग - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। पाटन तहसील में सिविल कोर्ट के बाहर आजाद सेना ने सरबजीत सिंह मोखा का पुतला दहन कर उसे फांसी की सजा दने की मांग की है. आजाद सेना का कहना है कि मोखा ने जानबूझकर मरीजों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाए. मोखा की वजह से कई परिवारों ने अपनो को खोया है, जिसके कारण उस पर हत्या का केस दर्ज कर फांसी की सजा दी जाए, जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके.