आग से फिर परेशान अन्नदाता, 10 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख - Morena mlc
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के काजी बसई गांव में सोमवार दोपहर गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की एक खेत से दूसरे खेत में पहुंचती चली गई. इस दौरान ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक आग में लगभग 6 से अधिक खेतों को अपनी चपेट में ले लिया और फसल जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. जिसके बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. वहीं, इस आग ने 10 बीघा खेत में उगाई गई गेहूं की फसल को पूरी तरह जला दिया है.