कोरोना कर्फ्यू से गुस्से में व्यापारी, 'व्यापार की अनुमति दे प्रशासन' - dewas news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11387199-670-11387199-1618305934545.jpg)
देवास। जिले के खातेगांव में कोरोना कर्फ्यू से आहत व्यापारियों ने बाजार खोलनने की अनुमति मांगी है. व्यापारी एसोसिएशन ने खातेगांव थाने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. यहां तकरीबन 2 घंटे तक व्यापारी अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. व्यापारियों का कहना है कि हमारे व्यापार में लाखों का नुकसान हो रहा है. सरकार ने बैंक, कोर्ट, मंडी, तहसील खुली है. यहां हजारों की तादाद में लोग आते है. लेकिन जनरल स्टोर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेड़ीमेड, कपड़ा दुकानें बंद करा दी है. उनका कहना है कि हमारी दुकानों में लाखों रुपए का माल भरा हुआ है. अभी सीजन का समय है. मार्केट से उधारी पर लाखों रुपए का माल हम लोग उठा चुके हैं. काम शुरु नहीं किया तो हम बर्बाद हो जाएंगे.