बागली में भगोरिया की धूम, ढोल और मांदर के थाप पर जमकर झूमे आदिवासी - आदिवासी समुदाय
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास के बागली स्थित साप्ताहिक बाजार में आदिवासी लोक संस्कृति के सबसे बड़े पर्व भगोरिया का उल्लास छाया रहा. इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोग अपनी पारम्परिक वेशभूषा में पहुंचे. इसके बाद मांदर की थाप और बांसुरी की तान पर जमकर थिरकते दिखे. इस दौरान सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने सभी मांदर प्रमुखों को साफा बांध कर और भगवा ध्वज भेंट कर सम्मान किया.