नेत्र शिविर का किया गया आयोजन, भारी संख्या में पहुंचे मरीज - अंधत्व निवारण कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। जिले के जिला अस्पलात में गुरुवार को अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ग्वालियर के रतन ज्योति नेत्रालय के विशेषज्ञों की टीम ने सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक 515 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया. इसके साथ ही श्योपुर में 140, कराल में 42 और बड़ौदा में 45 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. जिन्हें ऑपरेशन के लिए ग्वालियर भेजा गया है और शुक्रवार को सभी मरीजों का ग्वालियर के अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा.