आग की चपेट में एक साथ 4 गांव, 200 एकड़ में लगे गेहूं जलकर खाक - katni dm
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11307358-906-11307358-1617734684101.jpg)
कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग की चपेट में इलाके के 4 गांव आए, जिसके कारण 200 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है. दरअसल, आग पहले इलाके के महगवां गांव में लगी थी. जिसके बाद आग इतनी तेजी से फैली की उसने बरछेका गांव से लेकर निगहरा और सिझहनी गांव को अपनी जद में ले लिया. घटना की जानकारी प्रशासन को मिलने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ बड़वारा विधायक भी मौके पर पहुंचे और दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया.