'किताब घर' अभियान के तहत इकट्ठा हुई 30 हजार किताबें
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। नगर निगम द्वारा शुरू किए गए अभियान 'किताब घर' में अभी तक करीब 30 हजार से अधिक किताबें इकट्ठी कर ली गई है. पिछले महीने नगर निगम ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया था. जिसमें शहर के कोने-कोने में बुक बैंक बनाया गया था. इस बुक बैंक में शहरवासी उन किताब-कॉपियों को दान कर सकते हैं, जो उनके इस्तेमाल में नहीं आती और ऐसी किताबें गरीब बच्चों को दिए जाने का प्रयास नगर निगम ने किया है. जिसमें अब तक 30 हजार से अधिक किताबें मिली हैं.