25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन विद्युत लाइन से टकराया विक्षिप्त, अस्पताल में भर्ती - सतना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11797088-68-11797088-1621267608466.jpg)
सतना। सतना रेलवे स्टेशन में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक यार्ड में खड़ी माल गाड़ी के ऊपर चढ़ गया. इस दौरान युवक रेलवे लाइन के ऊपर लगी हाई टेंशन विधुत लाइन की तार के चपेट में आ गया. करंट लगते ही युवक बुरी तरह से झुलस गया और माल गाड़ी की छत पर ही गिर गया. युवक ने जो कपड़े पहने थे, वह जलकर खाक हो गए. युवक के जिस्म से धुआं उठता रहा, लेकिन हेरत की बात है कि 25 हजार वोल्ट का झटका खा कर भी युवक खुद माल गाड़ी से नीचे उतारा और पटरी पार कर प्लेटफॉर्म में पहुंचा. जहां मौजूद जीआरपी पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. विक्षिप्त युवक का नाम बुध्द बताया जा रहा है, जो प्रयागराज लालपुर का निवासी है.