पांच वर्ष से 17 विभागों ने नहीं किया बिजली बिल का भुगतान - कुर्की की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
सिलवानी के मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी उपभोक्ता पर बिजली का बिल बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिलवानी मुख्यालय के पांच सालों से 17 शासकीय विभागों का लगभग 50 लाख से ज्यादा का बिजली बिल का भुगतान बाकी है. हालांकि बिजली कंपनी के द्वारा कई बार सभी विभागों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी विभाग के अधिकारी बकाया राशि विद्युत विभाग कंपनी में जमा नहीं कर रहे हैं. जिले व प्रदेश के अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत विभाग सख्ती के साथ जगह-जगह चौराहों पर बकायेदारों के नाम का फ्लेक्स लगाकर व शस्त्र लाइसेंस और बैंक खाते को भी कुर्क करने की तैयारी बिजली विभाग के द्वारा की जा रही है.