जबलपुर :12 फीट लंबे अजगर ने निगले बकरी के दो बच्चे, फिर कुछ ऐसा हो गया... - 12 feet tall Python farmer house
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। उमरिया गांव में एक किसान के घर में एक 12 फीट लंबे अजगर ने बकरी के दो बच्चों को निगल लिया. बकरी के बच्चों को खाने के बाद अजगर अब हिल नहीं पा रहा. जब किसान ने अपने घर में अजगर देखा तो वह डर गया और तुरंत उसने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी.