रतलाम में होटल के छज्जे पर चढ़े युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, क्रेन की मदद से पुलिस ने नीचे उतारा
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। शनिवार को एक युवक होटल के छज्जे पर चढ़ गया. युवक को उतारने के लिए होटल मैनेजर को पुलिस और निगम की मदद लेनी पड़ी. इंदौर का कालाणी नगर निवासी युवक रूपल जैन शुक्रवार रात एक होटल में ठहरा हुआ था. सुबह उसने होटल मैनेजर के साथ चाय भी पी थी फिर नहाने रूम में चला गया था. लगातार बाथरूम का नल चलने से पानी जब गिरने लगा तो होटल स्टाप रूम पर गया लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला. वह तीसरी मंजिल की खिड़की से छज्जे पर चला गया था. जिसके बाद होटल मैनेजर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी किशोर पटनवाल ने निगम फायर ब्रिगेड और निगम क्रेन बुलवाई. निगम कर्मियों ने मशक्कत कर रस्सी के सहारे से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा. तब पुलिस सहित होटल स्टॉप ने राहत की सांस ली. पुलिस युवक को थाने ले गई. होटल मैनेजर घनश्याम के मुताबिक युवक अपने आप को वास्तु शास्त्र का ज्ञाता बताता है. होटल स्टाप ने बताया वह जब से आया तब से मानसिक रोगी तो नहीं लग रहा था उसने ऐसा क्यों किया पता नहीं.