Wheelchair Cricket Competitions में इंदौर समेत 18 राज्यों के दिव्यांग खिलाड़ी लगा रहे चौके ,छक्के, क्रिकेट की पिच पर बिखेर रहे जलवा - व्हीलचेयर क्रिकेट बीसीसीआई में शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16909439-thumbnail-3x2-indore.jpg)
इंदौर। इंदौर में 18 राज्यों के खिलाड़ी जोन स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने खेल का हुनर दिखाने पहुंचे हैं. ये उन दिव्यांगों के लिए मिसाल साबित हो रहा है जो अब तक यह मानते हैं कि उनकी दिव्यांगता उन्हें खेल के लिए सक्षम नहीं बना सकती(wheelchair cricket competitions in indore). मध्य प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी मानते हैं कि अन्य क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तुलना में व्हीलचेयर क्रिकेट को स्पांसर मिलने में अधिक प्रयास करने पड़ते हैं. इस खेल को बीसीसीआई में शामिल करने के बावजूद भी फिलहाल राज्य सरकार की ओर से कोई भी मदद नहीं मिल रही है. मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए आगे आ रहे हैं. यही वजह है कि पैरा ओलंपिक मैचों में इस बार ओलंपिक खेल से अधिक मेडल दिव्यांग खिलाड़ी लाए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST