विदिशा के कांग्रेस नेता की अनूठी पहल, राहुल गांधी को समर्पित किया अपना निजी आवास, कही ये बात - कांग्रेस नेता राहुल गांधी
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सरकारी आवास खाली कराने का नोटिस आने के बाद विदिशा के कांग्रेस नेता रणधीर सिंह ठाकुर ने एक अनूठी पहल की है. कांग्रेस नेता रणधीर सिंह ठाकुर ने अपना निजी आवास राहुल गांधी को समर्पित किया है. बता दें कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर रोड पर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले कांग्रेस नेता रणधीर सिंह ठाकुर ने अपने घर में राहुल गांधी को रहने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जब चाहे मेरे घर आकर रह सकते हैं. उन्होंने अपने घर पर राहुल गांधी का बैनर लगाया जिस पर लिखा है कि "राहुल जी मेरा घर... आपका घर. मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं." उन्होंने कहा कि ये यह मेरा सौभाग्य होगा कि राहुल गांधी मेरे घर में रहने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल में हमारे नेता राहुल गांधी बसे हुए हैं. राहुल गांधी जी को सरकारी आवास से निकाला जा सकता है पर हमारे दिल से नहीं निकाला जा सकता."