Vidisha Video Viral: पहले अश्लील बातें फिर की गाली-गलौच, महिला ने सरे राह पिटाई कर उतारा इश्क का जूनून..
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहा माधवगंज पर आज एक महिला द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही थी, महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति फोन लगाकर अश्लील बातें करता था, रास्ते में मिलने पर वह गाली गलौज करने लगता था. आज भी माधवगंज पर उसने इसी प्रकार की हरकतें की, जिस पर उक्त महिला ने आरोपी की जमकर धुनाई लगा दी. इस दौरान महिला ने मनचले पर जमकर लात-घुसे बरसाए, इतना ही नहीं महिला ने आरोपी को सड़क पर भी पटक-पटक कर धुनाई की. इसके बाद महिला ने थाने में जाकर आरोपी की शिकायत की है. फिलहाल मामले पर थाना कोतवाली के टीआई आशुतोष सिंह राजपूत का कहना है कि "अभी एक महिला आई है, जो बता रही है उसके साथ एक व्यक्ति गाली गलौज कर रहा था और इसी दौरान व्.क्ति ने उसे थप्पड़ मारा, इसके बाद महिला ने उसकी पिटाई की. फिलहाल जो वैधानिक कार्रवाई है, वह की जा रही है. वीडियो के संबंध में जानकारी नहीं है, जानकारी प्राप्त करके कार्रवाई की जाएगी."