Vidisha Bhujaliya Festival: विदिशा में भुजलिया पर्व पर चली आ रही अनोखी परंपरा, बंदूक से नारियल को बनाया जाता है निशाना - बंदूक से निशाना लगाकर विदिशा में भुजलिया मनाया
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-09-2023/640-480-19407006-thumbnail-16x9-vid.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 1, 2023, 3:04 PM IST
विदिशा। जिले की लटेरी तहसील में ग्राम झुकरजोगी में भुजलियों का पर्व अनोखे ढंग से मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाए जाने वाले इस पर्व की पूरे देश भर में अलग-अलग परम्परा है, लेकिन यहां परंपरा कुछ अनोखी ही है. इस मौके पर झूकरजोगी गांव में भुजलियों को बंदूकों के साथा निकाला जाता है. बंदूकधारियों के बीच निशानेबाजी की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती रहती है. एक तरफ महिलाओं का जन समूह भुजलियों को रखकर नाच गाने के साथ सामूहिक नृत्य करती हैं, तो दूसरी ओर बन्दूक की निशानेबाजी की धमक के बीच सारे गांव का अलग ही नजारा दिखाई देता है. यहां की भुजलियां तब तक उस स्थान से नहीं उठाई जाती है, जब तक कि बंदूक की गोली से पेड़ के ऊपर बंधा नारियल गिर ना जाए. जिसके लिए गांव के कई निशानेबाज अपने-अपने निशानेबाजी की आजमाइश करते हैं और नारियल को फोड़कर इस परंपरा को निभाते हैं. इस गांव के लोगों का कहना है कि गांव की यह परंपरा सदियों से जारी है.