Ujjain Weather News: उज्जैन में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले में दो-तीन दिनों से बूंदाबांदी हो रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी बारिश ने लोगों को खासा परेशान किया. 2 घंटे से अधिक समय से हो रही लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई. सड़कों पर पानी भर गया, जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, इंदौर गेट क्षेत्र में टू व्हीलर और फोर व्हीलर डूब गए. नगर निगम ने मॉनसून से पहले दावा किया था कि शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होगी, लेकिन तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के सीजन में एटलस चौराहे ,नई सड़क ,बहादुरगंज ,मेलि गली, लोहे का पुल, इंदिरा गांधी चौराहा, फ्रीगंज, सेठी नग, गदा पुलिया, इंदौर गेट, केडी गेट से लेकर तमाम ऐसी कई जगह हैं, जहां जलभराव देखा गया है.