04 सेकंड में चलते ट्रैक्टर से बाईकर्स ने चुराई अनाज की बोरी, देखें शातिर चोरों का वीडियो - उज्जैन चोरी वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन में चलते ट्रैक्टर से अनाज की बोरी चुराने का हैरान कर देने और जान जोखिम में डालने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो उज्जैन के हरिफाटक ब्रीज के पास जयसिंह पूरा मार्ग का बताया जा रहा है. 04 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . वीडियो में बीच रास्ते दो युवक एक बाइक पर सवार होकर ट्रैक्टर से पीले कलर की सोयाबिन से भरी बोरी शातिराना अंदाज में उतारते नजर आ रहे है. दोनों युवकों का ये वीडियो राहगीरों ने बनाया है. वीडियो में चन्द सेकंड में बोरी उतार कर युवक बाइक पर भी बैठ जाता है. मामले को लेकर ट्रैक्टर चालक किसान ने बताया कि चोरों ने सोयाबिन की कट्टी उतार ली जिसकी कीमत करीब 2 हजार है. हालांकि इसकी शिकायत किसान ने पुलिस में अब तक नहीं की है. (ujjain chori video) (ujjain crime news) (bikers stolen sack from tractor in ujjain)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST