राहुल की Bharat Jodo Yatra में देश विरोधी नारेबाजी, कांग्रेस बोली VIDEO कूटरचित, बताया बीजेपी की साजिश - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ोयात्रा के दौरान देश विरोधी नारेबाजी करते हुए एक युवक की आवाज सुनाई देती है. इस वीडियो को कांग्रेस ने कूटरचित करार देते हुए इसे बीजेपी की साजिश बताया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी राहुल की यात्रा की अपार सफलता को देखते हुए घबराई हुई है और इस तरह के षड़यंत्र रच रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है जिसमें देश विरोधी नारे लगाता हुआ एक युवक को सुना जा सकता है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर से अब इंदौर की तरफ बढ़ रही है, इसी दौरान यात्रा के दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए देश विरोधी नारेबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया है कि यह भारत जोड़ो यात्रा है या भारत तोड़ो यात्रा, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक बार फिर भारत को तोड़ने की साजिश हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST