ETV Bharat / state

रीवा में परीक्षा बनी मजाक, मोबाइल और बुक रखकर खुले आम चल रहा नकल का खेल - REWA COLLEGE OPEN CHEATING

रीवा में चाकघाट स्थित नेहरू स्मारक महाविद्यालय में छात्रों ने मोबाइल और किताब के सहारे जमकर की नकल, वीडियो वायरल.

REWA EXAM CHEATING VIDEO
मोबाइल और किताब के साथ दिखे छात्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 11:33 AM IST

रीवा: जिले के कॉलेज में होने वाली अप्रत्याशित घटनाएं हर किसी को हैरान कर रही हैं. हाल ही में एक शासकीय कॉलेज में विवादित बर्थडे पार्टी के बाद अब नकल के खेल ने शिक्षा जगत को शर्मसार किया है. बुधवार को त्योंथर विधानसभा से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक कॉलेज में परीक्षार्थियों ने मोबाइल और किताब खोलकर परीक्षा दी. वीडियो में दिख रहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में बैठकर खुलेआम उत्तर पुस्तिका और मोबाइल से नकल करके लिख रहे हैं.

मोबाइल और किताब लेकर बेफिक्र चीटिंग

दरअसल, बुधवार से एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो चाकघाट स्थित नेहरू स्मारक महाविद्यालय का है. इस कॉलेज में परीक्षा कक्ष में भोजमुक्त विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें परीक्षार्थियों ने खुलेआम मोबाइल और किताब के सहारे नकल की. इसी दौरान कॉलेज में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

मामले पर बोले उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक (ETV Bharat)

प्रबंधन खुद करा रहा नकल?

वीडियो में दिख रहा है कि छात्र टेबल पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. उनके पास मोबाइल और किताबें दोनों मौजूद है, जिससे वे लोग बड़े आराम से नकल कर रहे हैं. वीडियो में छात्र कह रहे हैं कि महाविद्यालय प्रबंधन खुद ही छात्रों के लिए नकल की व्यवस्था करता है. इसके लिए प्रत्येक छात्र से 1 हजार से लेकर 1500 रुपए तक लिया गया है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति दावा कर रहा है कि परीक्षा हॉल में बैठे छात्रों में से लगभग 70 प्रतिशत छात्र फर्जी हैं. इसके एवज में 1000 रुपये से लेकर 3000 तक लिए गए हैं.

परीक्षा में नकल और घूस की होगी जांच

उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, "परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल करने का वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसके बाद मैंने भोज विश्वविद्यालय के डायरेक्टर से बात की है. उन्हें मामले पर तत्काल जांच करके प्रतिवेदन की एक प्रति मुझे और एक प्रति कुलपति को जमा करने का निर्देश दिए हैं. वायरल वीडियो में पैसों के लेनदेन को लेकर भी बात चल रही है. परीक्षा में नकल और पैसों के लेनदेन की भी जांच होगी. मामले में जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद मध्यप्रदेश शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा."

रीवा: जिले के कॉलेज में होने वाली अप्रत्याशित घटनाएं हर किसी को हैरान कर रही हैं. हाल ही में एक शासकीय कॉलेज में विवादित बर्थडे पार्टी के बाद अब नकल के खेल ने शिक्षा जगत को शर्मसार किया है. बुधवार को त्योंथर विधानसभा से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक कॉलेज में परीक्षार्थियों ने मोबाइल और किताब खोलकर परीक्षा दी. वीडियो में दिख रहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में बैठकर खुलेआम उत्तर पुस्तिका और मोबाइल से नकल करके लिख रहे हैं.

मोबाइल और किताब लेकर बेफिक्र चीटिंग

दरअसल, बुधवार से एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो चाकघाट स्थित नेहरू स्मारक महाविद्यालय का है. इस कॉलेज में परीक्षा कक्ष में भोजमुक्त विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें परीक्षार्थियों ने खुलेआम मोबाइल और किताब के सहारे नकल की. इसी दौरान कॉलेज में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

मामले पर बोले उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक (ETV Bharat)

प्रबंधन खुद करा रहा नकल?

वीडियो में दिख रहा है कि छात्र टेबल पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. उनके पास मोबाइल और किताबें दोनों मौजूद है, जिससे वे लोग बड़े आराम से नकल कर रहे हैं. वीडियो में छात्र कह रहे हैं कि महाविद्यालय प्रबंधन खुद ही छात्रों के लिए नकल की व्यवस्था करता है. इसके लिए प्रत्येक छात्र से 1 हजार से लेकर 1500 रुपए तक लिया गया है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति दावा कर रहा है कि परीक्षा हॉल में बैठे छात्रों में से लगभग 70 प्रतिशत छात्र फर्जी हैं. इसके एवज में 1000 रुपये से लेकर 3000 तक लिए गए हैं.

परीक्षा में नकल और घूस की होगी जांच

उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा, "परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल करने का वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसके बाद मैंने भोज विश्वविद्यालय के डायरेक्टर से बात की है. उन्हें मामले पर तत्काल जांच करके प्रतिवेदन की एक प्रति मुझे और एक प्रति कुलपति को जमा करने का निर्देश दिए हैं. वायरल वीडियो में पैसों के लेनदेन को लेकर भी बात चल रही है. परीक्षा में नकल और पैसों के लेनदेन की भी जांच होगी. मामले में जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद मध्यप्रदेश शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.