सिंगरौली में समिति प्रबंधक को महिला ने चप्पलों से पीटा, लगाया ये आरोप, देखें VIDEO - महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17421262-thumbnail-3x2-singrauli.jpg)
सिंगरौली। जिले में एक महिला और पुरुष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद महिला ने चप्पलों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. घटना जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र के साजाबार इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, यहां धान खरीदी केंद्र पर शुक्रवार को एक समिति प्रबंधक और महिला के बीच हाथापाई शुरू हो गई (Singrauli committee manager beaten by woman). महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "ये मेरे पर आपत्तिजनक कमेंट कर रहा था. इसी वजह से इसकी पिटाई की". वहीं समिति प्रबंधक का कहना है कि, "महिला का ये काम है. वो लड़कों को ऐसे एक्ट में फंसा कर उससे पैसे की वसूली करती है". घटना की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद लंघाडोल थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने कहा कि, महिला और युवक दोनों को थाने बुलाया गया है, दोनों से पूछताछ की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST