Vaidya Ganesh Ji: विदिशा के वैध बाड़ा में विराजित हैं वैध गणेश जी, जो भक्तों का करते हैं इलाज - विदिशा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/640-480-19630839-thumbnail-16x9-vidd.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 28, 2023, 10:32 PM IST
विदिशा। आईये आज हम आपको ले चलते हैं, विदिशा शहर की गल्ला मंडी में स्थित वैध गणेश जी के पास. यहां भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती तो है ही साथ भक्त को यदि टाइटफाइड या अन्य कोई समस्या हो तो भगवान श्री गणेश जी के मंदिर में बेल बांधकर धूप देते हैं. जिससे भक्त के रोग दूर हो जाते हैं. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन जो भी भक्त सच्चे दिल से भगवान श्री गणेश की पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है. विदिशा में अनेक प्राचीन और सिद्ध गणेश मंदिर है. उन्ही में से एक विदिशा की कृषि उपज मंडी में विराजे हैं, वैध जी गणेश जो भक्तों की बीमारियों का इलाज करते हैं. भक्त भी डॉक्टर से ज्यादा बप्पा पर ही भरोसा करते हैं. मंडी वाले गणेश ना सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि लोगों के विवाह में आ रही बाधाओं को भी दूर कर जीवनसाथी से भी मिलवाते हैं. यहां हर मजहब हर धर्म के लोग आते हैं. न केवल विदिशा बल्कि पूरे देश से भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए लोग आते हैं.