शिवपुरी में ट्रक चालक ने पार की 252 क्विंटल सरसों से भरी गाड़ी, 15 लाख रुपए इसकी कीमत - 252 quintal mustard cost rupees 15 lakh
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानीपुरा कृषि उपज मंडी की एक फर्म से सरसों भरकर आगरा के लिए रवाना हुई. 1 ट्रक 4 दिन बाद भी आगरा नहीं पहुंचा. अब ट्रक चालक का मोबाइल बंद आ रहा है. मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार मानीपुरा कोलारस निवासी दिनेश कुमार का पत्नी के नाम बुलबुल इंटरप्राईजेस नाम से एक व्यापारिक फर्म है. उन्होंने 5 जून को ट्रक से 252 क्विंटल सरसों जिसकी कीमत 15 लाख है, आगरा की फर्म महेश एडीवल ऑयल कॉर्पोरेशन भेजने के लिए लोड करवाई थी. यह ट्रक 6 जून को वहां पहुंच जाना चाहिए था. इसी के चलते दिनेश कुमार ने महेश एडीवल ऑयल कॉर्पोरेशन आगरा के दलाल विनोद गुप्ता से संपर्क कर गाड़ी पहुंचने के संबंध में बात की. जहां पता चला कि गाड़ी अभी तक वहां नहीं पहुंची है. इस पर दिनेश कुमार ने ट्रक चालक को फोन लगाया तो उसका फोन बंद था. जिसके बाद दिनेश कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है.
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi