शिवपुरी में अलग-अलग हादसे में ड्राइवर सहित 3 लोग घायल - शिवपुरी में ट्रक पलटा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले में आज दो अलग-अलग नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटने के मामले सामने आए हैं. दोनों हादसों में एक ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हुए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. पहला मामला बदरवास थाना क्षेत्र का है, जहां ट्रक पुणे से गोरखपुर प्याज लेकर जा जा रहा था. गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित कुल्हाड़ी और लुकवासा के बीच ट्रक की स्ट्रेरिंग फेल हो गया और ट्रक पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक के आगे कोई दूसरा वाहन नहीं आया नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी. इस हादसे में एक ड्राइवर सहित 3 को गंभीर चोट आई. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. दूसरा मामला सुरवाया थाना क्षेत्र के कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे की है. कानपुर से भोपाल पशुहार लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खुटेला गांव के पास पलट गया. हादसे के बाद ट्रक में भरा पशुहार पूरा सड़क पर बिखर गया. जिसके चलते हाईवे की एक लाइन पर जाम लग गया. हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक साइड की लाइन को बंद कर क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटाया गया. तब कहीं जाकर हाईवे चालू हो सका.