नगर परिषद कोलारस ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश, पॉलिथीन मिली तो होगी कानूनी कार्रवाई - kolaras took out rally
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पॉलिथीन पर बैन एवं कोलारस को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद ने रैली का आयोजन किया. रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश कोलारस क्षेत्र में दिया गया. इसमें नगर परिषद कोलारस के पार्षद गण और नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे. मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि "सिंगल यूज प्लास्टिक बैन है." आम नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि नालियों में कचरा न फेंके. हमेशा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर कचरा गाड़ी में ही डालें और आस-पास खुले में न डाले. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें. किसी भी दुकान पर पॉलिथीन मिलती है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी." मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि "सेफ्टिक टैंक समय-समय पर अवश्य खाली करायें, खुले में शौच न करें और न ही किसी को करने दें. अपने घरों से कचरा को निकले दें."