Shivpuri ITBP Jawan Martyred: चीन बॉर्डर पर तैनात जवान रोहित चौरसिया का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बीमारी के चलते हुआ निधन - चौरसिया का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-09-2023/640-480-19601562-thumbnail-16x9-ghjsdgf.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2023, 2:45 PM IST
शिवपुरी। शहर के टीवी टावर रोड स्थित शिव शक्ति नगर के रहने वाले रोहित चौरसिया का विगत दिवस चीन बॉर्डर पर बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिनका पार्थिव शरीर सोमवार को शिवपुरी लाया गया. शिवपुरी में पूरे सैनिक सम्मान के साथ जवान रोहित चौरसिया का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि रोहित चौरसिया नाथुला चीन बॉर्डर पर तैनात थे और पिछले दिनों उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. निधन के बाद उनका पार्थिव देह उनके निज निवास शिवपुरी लाया गया, जहां उनका पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार "रोहित ब्लैक फंगस जैसी किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए थे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किस बीमारी से ग्रसित थे. बीमारी का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा, फिलहाल हमारे साथी के निधन से संपूर्ण आइटीबीपी परिवार दुखी है और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुआ है."