शिवपुरी के खूबत घाटी पर ट्रक पलटने से लगा 2KM लंबा जाम, घंटो तक फंसी रही एंबुलेंस - शिवपुरी ग्वालियर फोर लेन हाईवे पर लगा जाम
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। ग्वालियर फोरलेन हाईवे स्थित खूबत बाबा की घाटी पर ट्रक पलटने से लंबा जाम लग गया. दोनों साइड 2-2 कि.मी. वाहनों कि लंबी कतारें लग गई. जाम में एंबुलेंस सहित सैकड़ों वाहन दोनों साइड फंस गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सतनवाड़ा पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर पलटे ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया तब कहीं जाकर जाम खुल सका वही एंबुलेंस में मौजूद मरीज घंटों तक जाम में फंसे रहे. जाम में फंसे वाहन चालक अंकित रघुवंशी का कहना था कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय और राज्य सरकार का परिवहन मंत्रालय का इस ओर ध्यान नहीं देता जबकि टोल टैक्स कि दरों में लगातार वृद्धि हो रही है. जब सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया तो फिर महंगा टोल टैक्स ग्राहकों से क्यों वसूला जा रहा है. बता दें फोर लाइन सड़क का निर्माण कार्य 7-8 साल में भी पूरा नहीं हो पाया है जिसके चलते आया दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं.