शिवपुरी महिला नसबंदी के शिविर में हंगामा, आशा कार्यकर्ताओं ने मेल नर्स को पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। जिले के बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को महिला नसबंदी शिविर के दौरान हंगामा हो गया. शिविर में नसबंदी ऑपरेशन के लिए पंजीयन कर रहे वार्ड ब्वॉय और आशा कार्यकर्ता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद एक महिला का नसबंदी ऑपरेशन कराने और पंजीयन को लेकर था. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करया और मामले की जांच में जुट गई. वार्ड ब्वॉय का आरोप है कि, आशा कार्तकर्ता और उसके पिता ने उसे गाली दी है साथ ही उसकी चप्पलों से पिटाई भी की है. वहीं आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी शर्मा का कहना है कि, वार्ड ब्वॉय ने उसे गाली गलौज की. वार्ड ब्वॉय ने इसकी शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है. सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि, वार्ड ब्वॉय रघुराज धाकड़ की शिकायत पर आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी शर्मा और उसके पिता चरण शर्मा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST